Lyrics आज पहली दफा मुस्कुराया है दिल तुम मिले जो मुझे हम दम आज से प्यार में है हम हां तेरे प्यार में है हम क्या कहूं ना कहूं तेरी तारीफ में लफ्ज सारे लगे हैं कम आज से प्यार में हैं हम हां तेरे प्यार में है हम तुमने अपना कहा खास हम हो गए मैं धड़कने लगी सांस तुम हो गए फासले अब सनम सब खत्म हो गए शायरी की तरह याद तुम हो गए होंगे राहें तेरी पाओगे मेरे साथ देंगे तेरा हम दम आज से प्यार में हैं हम हां तेरे प्यार में है हम जान जाती है जो दूर जाते हो तुम एक पल भी हमें भूल जाते हो तुम रात भर फिर हमें नींद आती नहीं जब किसी बात पे रूठ जाते हो तुम साथियों यूं ही तेरे है बिताने मुझे जिंदगी के सभी मौसम आज से प्यार में है हम हां तेरे प्यार में है हम आज से प्यार में हैं हम हां तेरे प्यार में हैं हम। । Audio Credits: Singer - Pawan Singh & Payal Dev Music Composer - Payal Dev Lyrics - Kunaal Vermaa Music ...