LYRICS
मेरा कर्म तू, मेरा धर्म तू
तेरा सब कुछ मै
मेरा सब कुछ तू
हर कर्म अपना करेंगे
हर कर्म अपना करेंगे
ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है, जान भी देंगे
ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है, जान भी देंगे
ऐ वतन तेरे लिए
हर कर्म अपना करेंगे
ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है, जान भी देंगे
ऐ वतन तेरे लिए
हर कर्म अपना करेंगे
ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है, जान भी देंगे
ऐ वतन तेरे लिए
तू मेरा कर्म
तू मेरा धर्म
तू मेरा अभिमान है
ऐ वतन महबूब मेरे
तुझपे दिल कुर्बान है
ऐ वतन महबूब मेरे
तुझपे दिल कुर्बान है
हम जियेंगे और मरेंगे
ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है, जान भी देंगे
ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है, जान भी देंगे
ऐ वतन तेरे लिए
हिंदू मुस्लिम सिख इसाई
हमवतन हमनाम हैं
हिंदू मुस्लिम सिख इसाई
हमवतन हमनाम हैं
जो करे इनको जुदा
मजहब नहीं इल्ज़ाम है
हम जियेंगे और मरेंगे
ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है, जान भी देंगे
ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है, जान भी देंगे
ऐ वतन तेरे लिए
तेरी गलियों में चलाकर
नफरतों की गोलिया
लूटते हैं कुछ लुटेरे
दुल्हनों की डोलिया
लूटते हैं कुछ लुटेरे
दुल्हनों की डोलिया
लूट रहा है आप
वो अपने घरों को लूटकर
लूट रहा है आप
वो अपने घरों को लूटकर
खेलते हैं बेखबर
अपने लहू से होलिया
हम जियेंगे और मरेंगे
ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है, जान भी देंगे
ऐ वतन तेरे लिए
हर कर्म अपना करेंगे
ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है, जान भी देंगे
ऐ वतन तेरे लिए
हर कर्म अपना करेंगे
ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है, जान भी देंगे
ऐ वतन तेरे लिए
ऐ वतन तेरे लिए
ऐ वतन तेरे लिए
ऐ वतन तेरे लिए
ऐ वतन तेरे लिए।